Maharajganj

दर्दनाक हादसे से सहमा जनपद मोटरसाइकिल व रोडवेज बस में हुई जोरदार टक्कर,बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत एक घायल

                             

  महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर ग्राम बल्लोखास के पास रोडवेज बस व बाइक की भिड़ंत में दो युवको की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं इस हादसे में एक घायल हो गया है। इस भयानक हादसे से ग्रामीण व यात्री सहम गये और अफरा तफरी मच गयी। जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट एवं  लोकसभा चुनाव के नामांकन के दृष्टिगत निचलौल जाने वाले वाहनो का डायवर्जन शिकारपुर से सिंदुरिया की तरफ से किया गया। बल्लो खास के पास रोडवेज की महराजगंज डिपो की बस UP 53 HT 7826 काले रंग की एक हीरो बाइक UP56Ax 8668 से टकरा गई। बाइक पर सवार तीनों युवक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंत के निवासी थे। इनमें में से दो राहुल (उम्र 25) तथा इजराइल (उम्र26) की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीसरे दीपक उर्फ दीपू  (उम्र 24) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया है तथा आवश्यक कार्रवाई करने में जुटे हैं। घटना की सूचना पाकर  परिवहन विभाग के एआरएम सर्वजीत वर्मा  भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया तथा बस में बैठे यात्रियों से उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट व नामांकन के कारण रूट डायवर्जन था। इस घटना में यदि किसी यात्री को चोट लगी होती तो उसे विभाग सहायता प्रदान करता।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल